लखीमपुर खीरी। मां शाकम्भरी जयंती छेरछेरा दान पुण्य महोत्सव व बाईक रैली ग्राम महुदा पाटन अभनपुर राज द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान. विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा अध्यक्षता ईश्वर पटेल जी संयोजक अभनपुर राज ,विशेष अतिथि माननीया हर्षा चंद्राकर जी जिला पंचायत सदस्य दुर्ग,लोकमणि चंद्राकर अध्यक्ष उत्तर पाटन, राजेश चंद्राकर सांसद प्रतिनिधि जनपद पंचायत कैलाश यादव जी महांमत्री , गायत्री साहु मधुलता के पावन आतिथ्य मे सपन्न हुआ शाकंभरी जयंती के अवसर पर सांसद जी ने मरार समाज महुदा को शुभकामनाएं दिए इस अवसर पर अभनपुर राजपंच श्री गिरवर पटेल कामता पटेल त.अध्यक्ष प्रमुख सलाहकार अभनपुर राज, डामन पटेल जी उपाध्यक्ष कमल पटेल सचिव नद पटेल ललित पटेल मुकेश पटेल व ग्राम महुदा के स्थानीय मरार समाज के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित थे