धनबाद। भारतीय मजदूर संघ के वरीय पदाधिकारी के. लक्ष्मां रेड्डी कॉल उद्योग प्रभारी भारतीय मजदूर संघ की अगुवाई एवं सुधीर कुमार घुरडे महामंत्री अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की देखरेख, सुरेंद्र कुमार पाण्डे सह कोल प्रभारी एवं के पी गुप्ता के दमखम के साथ 19% एमजीबी पर सहमति हुआ के उपरांत जेबीसीसीआई सदस्य के पी गुप्ता के धनबाद वापसी पर रेलवे स्टेशन पर जोरदार ढंग से स्वागत किया गया।
धनबाद रेलवे स्टेशन से भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं का काफिला संघ कार्यालय विश्वकर्मा भवन धनबाद पहुंचा जहां इस ऐतिहासिक जीत पर भगवान विश्वकर्मा भारत माता एवं श्रद्धऐ दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रसाद के रूप में मिठाई वितरण कर कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता BMS जिला अध्यक्ष बलदेव महतो एवं संचालन संघ के महामंत्री रामधारी ने की।
जेबीसीसीआई सदस्य पी गुप्ता ने कहा कि 11वा वेतन समझौता कोल प्रभारी के एल रेड्डी के कुशल नेतृत्व एवं सुधीर कुमार घुरडे की देखरेख में एवं संघ द्वारा कोल मंत्रालय के दबाव के कारण सम्मानजनक 19% एमजी पर सहमति प्राप्त हुआ अब होने वाली अगली बैठक में श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा, कल्याण आदि विषयों पर कोल इंडिया प्रबंधन पर दबाव बनाकर लागू कराया जाएगा उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए जेबीसीसीआई बैठक की विस्तृत जानकारी सभी क्षेत्र से आए हुए कार्यकर्ताओं को दी।
भारतीय मजदूर संघ से संबंध धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री सह केंद्रीय सलाहकार समिति सदस्य बीसीसीएल रामधारी ने बताया कि जेबीसीसीआई की आठवीं बैठक में लंबी चर्चा के बाद 19% एमजीबी पर यूनियन एवं प्रबंधन की सहमति बनी, जिससे कोयला में कार्यरत लाखों श्रमिक लाभान्वित होंगे। इस वेतन समझौता में 19% MGB के सहमति से कोल श्रमिकों में खुशी की लहर है।
बैठक में संघ के महामंत्री रामधारी के साथ-साथ सुभाष माली, वीरभद्र सिंह, लोकेश कुमार सिंह, रामकृष्ण यादव, जिला अध्यक्ष बलदेव महतो,सीएमपीएफ के महामंत्री श्री सी बी प्रसाद, प्रवीण झा, मंतोश तिवारी, लखन प्रसाद महतो, राजू सिंह राजपूत, राजेंद्र सिंह, लाल बिहारी यादव, बीएन झा, रामनाथ गोप, दया राम सिंह यादव, भोला यादव, राजलाल यादव, सतेंद्र कुमार, बीसी मंडल रणविजय कुमार, राजेश पांडे सतनारायण यादव, भोला पासवान, गजेंद्र कुमार, छोटेलाल यादव, अजय कुमार, विजय यादव, कानिक लाल राम, कैलाश पासवान, उज्जवल कुमार दे, ओम प्रकाश ओझा, सरवन पासवान, रविंद्र पासवान, नरेश पासवान, नंदलाल पासवान, महेंद्र भुइया आदि संघ पदाधिकारी के साथ साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।