ज्ञान विज्ञान समिति करेगा दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन

धनबाद : ज्ञान विज्ञान समिति करेगा दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में वैज्ञानिक जागरूकता उप समिति के अध्यक्ष डॉ .डी.के. सेन, सिंफर धनबाद के पूर्व निदेशक डॉ .अमलेंदु सिन्हा, ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के उपाध्यक्ष-हेमंत जयसवाल, सचिव-भोला नाथ राम, राज्य कार्यकारिणी-रवि सिंह द्वारा संबोधित किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉक्टर काशीनाथ चटर्जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क और भारत ज्ञान विज्ञान समिति के एग्रीकल्चर डेस्क के बैठक का आयोजन धनबाद में अग्रसेन धर्मशाला में 6 और 7 जनवरी 2023 को किया गया है।
इस बैठक में देश के 18 राज्यों से जाने-माने वैज्ञानिक डॉ .दिनेश अब्रॉल, प्रोफेसर पार्थिव बासु, अंशुमान दास, बी.जी. गोपीनाथ, अखिल भारतीय जन विज्ञान के राष्ट्रीय महासचिव आशा मिश्रा, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक डॉ. ओम प्रकाश भुरेठा और बहुत सारे जन वैज्ञानिक शामिल होंगे।
इस बैठक में देश के कृषि संकट और इस संकट से निदान कैसे होगा , किसान कमीशन तथा इससे संबंधित विषयों पर चर्चा होगी। प्रो. डॉ. दीपक कुमार सेन ने कहा कि अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क का स्थापना भोपाल गैस कांड के बाद हुआ अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क सरकार के नीतिगत मुद्दों पर हस्तक्षेप करती है और विज्ञान को जनपक्ष बनाने का काम करती है अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क के 12 डेस्क है उसमें से एक डेस्क एग्रीकल्चर डेस्क है जिसकी बैठक धनबाद में आयोजित है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *