राज्यपाल ने जनवरी तक ठीक करने का आश्वासन दिया।
गया।भाजपा नेता तथा राज्यसभा सांसद श्री विवेक ठाकुर ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर मगध विश्वविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के परीक्षा को अविलंब नियमित करने का आग्रह किया। इस दौरान युवा नेता रजनीश सिंह भी मौजूद रहे।विवेक ठाकुर ने राज्यपाल से कहा की मगध विश्वविद्यालय में स्थिति ऐसी बनी हुई है की तीन साल कि स्नातक की डिग्री अगर छह साल में भी मिल जाए तो गनीमत है। समय पर परीक्षा नहीं होने से लाखों छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है, विशेषकर प्रतियोगी छात्रों का है।भाजपा सांसद ने कहा की मगध विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट-2 का रिजल्ट अभी तक नहीं आया है, सत्र 2019-22 के पार्ट-1 का भी रिज़ल्ट नहीं आया है। सत्र 2020-23 तथा 2021-24 का एक भी परीक्षा नहीं हुआ है। स्नातकोत्तर में सत्र 2020-22 व 2021-23 की एक भी परीक्षा नहीं ली गई है। आलम यह है कि 2018 के छात्रों का स्नातक अभी तक क्लियर नहीं हो सका है। वहीं 2 सालों की पीजी कोर्स के लिए पांच साल से अधिक लग रहा है। विषय अब भावनात्मक हो गया है, छात्र नित दिन आंदोलन कर रहे हैं।विवेक ठाकुर ने राज्यपाल को सुझाव दिया की छूटे हुए सभी परीक्षाओं को हर तीन महीने पर लेकर नियमित किया जाए। सभी विषयों को संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए राज्यपाल ने आश्वस्त किया कि जनवरी तक सभी चीजों को व्यवस्थित कर परीक्षा को नियमित कर लिया जायेगा। इसके साथ ही राज्यपाल ने इसके लिए पदाधिकारियों को निर्देशित भी किया है