कतरास। केन्दुआडीह थाना क्षेत्र के बसेरिया रेलवे फाटक से थोड़ी दूर बी सी सी एल के बंद हवा चानक के समीप पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर करीब पांच टन अवैध लोहा को जब्त किया है। मौके पर मौजूद केन्दुआडीह थाना के एसआई गौतम कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी की बीसीएल के बंद चानक के समीप अवैध लोहे का निकासी किया जा रहा है सूचना मिलते ही पुलिस की गश्ती टीम घटना स्थल पर पहुँच कर देखा तो पाया कि अवैध लोहे का काम किया जा रहा है।वही पुलिस को देख मौके पर मौजूद अवैध लोहे के चोरी में सम्मिलित लोग भाग खड़े हुए पुलिस ने मौके से हीरो स्प्लेंडर बाइक संख्या JH02F 8114 को जब्त किया है।और इस अवैध कारोबार में सम्मिलित लोगों की छानबीन में जुट गयी है।सूत्रों की मानें तो ये अवैध कारोबार कई महीनों से चल रहा था अब देखना ये है पुलिस अवैध कारोबारी पर क्या नकेल कसती है मौके पर सी एस एफ इंसपेक्टर आर के सिंह अपने बल के साथ मौजूद थे।जप्त अवैध लोहे को केन्दुआडीह पुलिस ने बीसीसीएल के हाइवा में लोड कर थाना ले गई।