गया। गया नगर निगम आयुक्त अभिलाषा शर्मा द्वारा बताया गया कि गया में पड़ रहे शीतलहर को ध्यान में रखते हुए दिनांक 28.12.22 से गया नगर निगम क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था करवाई गई है ।एवं अलाव जलाए गए , शीतलहर को देखते हुए अभी लगातार अलाव की व्यवस्था जारी रहेगी, तत्काल निम्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है
स्टेशन, रायकाशीनाथ मोड, गांधी मैदान रैन बसेरा के पास, गेवलबीघा मोड के पास, जिला स्कूल के पास, चौक एवं अन्य स्थानों पर भी अलाव जलाकर लोगों को ठंड से बचने का पुरा ध्यान दिया जा रहा है नगर आयुक्त के द्वारा।
Categories: