समाजसेवी सूरज कुमार हरि ने लोदना ओपी के नए प्रभारी संजीव सिंह से किया औपचारिक मुलाकात

धनबाद – समाजसेवी सूरज कुमार हरि ने लोदना ओपी के नए प्रभारी व पुलिस एसोसियेशन धनबाद के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह से औपचारिक मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया ! साथ ही संस्था द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो की बिषय में चर्चा किया ! उन्होंने रोटी बैंक युथ क्लब के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्य बहुत ही सराहनीय कार्य बताते हुए कहा की रोटी बैंक युथ क्लब के द्वारा पुरे जिला में जरुरतमंदो के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा , हर सक्षम लोगो को इसी तरह जरुरतमंदो की सहयोग करना चाहिए , हमारे से ही जितना ज्यादा से ज्यादा होगा ऐसे लोगो के सहयोग के लिए हमेशा तैयार है और रहेंगे हम भी इस तरह का सामाजिक कार्य में हमेशा तत्पर रहते है , इससे पूर्व श्री सिंह तेतुलमारी में रोटी बैंक युथ क्लब के माधयम से कम्बल वितरण व भोजन बितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए है आगे भी संस्था के द्वारा सामाजिक कार्य में शामिल होने का आसवशान दिया ! थाना प्रभारी के ऐसे आसवशान देने पर समाजसेवी सूरज कुमार हरि ने श्री सिंह जी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया ! मोके पर अजय हाडी , आशिस हाडी , राहुल , आदि लोग उपस्थ्ति

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *