धनबाद। आम लोगों को न्याय दिलाने में सरकार पूरी तरह से विफल रही है। हेमंत सोरेन सरकार में पुलिस आम जनता की रक्षा और न्याय दिलाने के बजाय आउट सोर्सिंग कंपनी के लिए लठैत का काम कर रही है। ऐसे में सरकार को गंभीरता से विचार करना होगा। उक्त बातें गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के प्रतिनिधि नरेश कुमार महतो ने कही। नरेश कुमार महतो मोहित कुमार के परिजनों सर मिलने पहुंचे थे। नरेश कुमार महतो ने मोहित कुमार के नृसंश हत्या की घटना की निंदा की और आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी की मांग की। नरेश कुमार महतो ने कहा कि न्याय मांगने गए मोहित के परिजनों से झरिया पुलिस के प्रमोद कुमार सिंह का व्यवहार न्याय दिलाने वाला तो कतई नही था। प्रमोद कुमार सिंह का रवैया एक लठैत जैसा दिखा जिसपर सरकार को गंभीरता से निर्णय लेना चाहिए।