समस्या समाधान परिवार का नवम वस्त्र वितरण कार्यक्रम संपन्नहर गरीब मजबूर को मजबूत करूंगा : रजनीश गुप्ता

संवादाता तुषार शुक्ला

समस्या समाधान परिवार परिवार द्वारा आयोजित नवम वस्त्र वितरण कार्यक्रम को अशोक चौराहा, भगवान भोलेनाथ के मंदिर, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, बाल्मीकि बस्ती, मोहम्मदी रोड बाईपास व काशीराम कॉलोनी में पहुंचकर प्रारंभ किया गया।
पिछले 8 वर्षों की भांति इस वर्ष भी समस्या समाधान परिवार के द्वारा नवम वस्त्र वितरण कार्यक्रम पूरे जोर-शोर से प्रारंभ किया गया, जिसमें हमेशा की भांति इस वर्ष भी देश विदेश से लोगों ने सहयोग किया। संस्थापक रजनीश गुप्ता बताते हैं कि संगठन ठंडक में गरीब मजदूर परिवारों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े, कंबल, टोपा, मौजा आदि पिछले 8 वर्षों से बांटते हुआ आ रहा है, भविष्य में संगठन नगर के हर एक गरीब मजदूर परिवार को उस स्तर तक मजबूत करने की इच्छा रखता है कि किसी भी परिवार को किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत ना पड़े।
महिला मंडल नारी शक्ति से नेहा गुप्ता ने कहा अगर वास्तविकता में हम गरीब और मजबूर लोगों की मदद करना चाहते हैं तो हमें उन्हें एक अच्छे रोजगार देने पर कार्य करना होगा, भविष्य में समस्या समाधान परिवार नगर के हर एक गरीब मजदूर परिवार की आवाज बनने का काम करेगा।
इस मौके पर संगठन के द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर जा जाकर गरीब मजदूर परिवारों को गर्म कपड़े कंबल टोपा मौजा आदि उपलब्ध कराते हुए वस्त्र वितरण कार्यक्रम का प्रारंभ किया, यह कार्य इधर सर्दी भर लगातार जारी रहेगा।
इस मौके पर बीना सिंह, स्वेता सिंह, नरेंद्र वालिया, साक्षी, रीता शर्मा, रचना सक्सेना, प्रीति गुप्ता, धर्म कुमार, अरविंद गुप्ता, कौशल किशोर गुप्ता, चित्राकुश गुप्ता, राहुल गुप्ता, निखिल गुप्ता, समीर अंसारी, दिलीप निषाद, सलमान मंसूरी , चंद्र प्रकाश मौर्य, जुनैद अहमद इराकी, संजीव गुप्ता, सुशील गुप्ता, अजीत जैन, अमित गुप्ता, बॉबी वालिया, दीपक गुप्ता, महेश गुप्ता, सत्यम, पवन, कृष्णा, आशीष गुप्ता आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *