तृतीय धनबाद लिटिल मैगजीन मेला का उद्घाटन

धनबाद। :हीरापुर लिंडसे क्लब में तीन दिवसीय लघु पत्रिका मेला का आयोजन की शुरुआत ” शिल्पे अनन्या” एवं लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी द्वारा संयुक्त तत्वधान में की गई ,जो 23 से 25 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी । उक्त कार्यक्रम में देश के जाने – माने लेखक , साहित्यकार , कवि और संपादक मौजूद थे ।इस लघु पत्रिका के कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के कुलपति प्रो. डॉ. सुखदेव भोई , विशिष्ठ अतिथि में एमेरिटस मेडिकल साइंटिस्ट चितरंजन कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट कोलकाता से अवकाश प्राप्त सौमित्र कुमार चौधुरी मौजूद थे , इनके अलावा लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी धनबाद के अध्यक्ष डॉ. अमलेंदु सिन्हा ,
“शिल्पे अनन्या पत्रिका के संपादक सह एवं लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी हीरापुर , धनबाद के सचिव प्रो. डॉ. दीपक कुमार सेन , भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. काशी नाथ चटर्जी , साइंस राइटर एंड फॉर्मर डायरेक्टर सह एसआरसी त्रिपुरा के प्रो. बी.जी. मजूमदार , भारत सेवाश्रम संघ पथरिया दुमका से स्वामी नित्यब्रतानंद , सांस्कृतिक कार्यक्रम में जाने – माने भारत नाट्यम के विषारद . प्रो राहुल देव मंडल , आलोक बनर्जी , परेशनाथ बनर्जी आदि मौजूद ।
सर्व प्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रम के सिमंती व इनके समूह द्वारा मुख्य अतिथि को स्वागत करते हुए सभी मंचासीन को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन की गई इसके पश्चात दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना कर शुरुआत की गई ।
मुख्यातिथि प्रो. डॉ. शुखदेव भोई ने कहा की आज के इस कार्यक्रम में विभिन्न जगहों से विद्वान , कवि , लेखक , साहित्यकार आए हुए है वैसे तो मेरे द्वारा विभिन्न मेलों में जाना हुआ है परंतु जिस तरह का वातावरण और चर्चाएं यहां हो रही है वह प्रसंसनीय है आज डिजिटल के साथ – साथ हमे पढ़ने और लिखने का भी अभ्यास निरंतर रखना होगा तभी हमारा मानसिक विकास संभव है ।
इसके पश्चात भारत ज्ञान विज्ञान समिति से सीमंती कुमारी व इनके समूह द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई । मंच संचालन सुवर्णा बनर्जी व बरनाली गुप्ता द्वारा किया गया।
मनोज मजूमदार द्वारा रचित “आमार कविता” पुस्तक का विमोचन भी किया गया
इस पुस्तक मेला में शिल्पे अनन्या पत्रिका , ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड , डाना ( आसनसोल) , अरत्रिक , मध्यबाला ( छत्तीसगढ़) , बिहार बंगाली समिति , मौऊल ( बाकुंडा ) , वर्णमाला ( धनबाद),
सैली ( झरिया) और कोयलांचल के प्रखर साहित्यकार व लेखक स्व. अजीत राय के स्मृति में उक्त सभी के द्वारा पुस्तकों का स्टॉल लगाया गया ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *