बेंगाबाद। बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय के खंडरनुमा बिलडिंग समीप झाडी में एक्सपायरी दवा मिलने से क्षेत्र में सनसनी है क्षेत्र में चर्चा की विषय बनी हुई है । बताया जाता है कृषि विभाग से है या नरेगा संबधित है यह तो जांच होने के बाद ही मामले की खुलासा हो पायेगा । प्रखंड कार्यालय के प्रांगन समीप खंडहरनुम के बिल्डिंग के झाडियों में भारी मात्रा में दवाई फेका हुआ था । वहीं जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश जताते हुए उन्होने विभाग से दोषियो पर कारवाई की मांग की है । सूचना पर जिला परिषद सदस्य केदार हाजरा , मुखिया प्रतिनिधि छोटेलाल यादव , आजसु प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र महतो ने इसकी कडी निंदा की है । मौके पर जिला परिषद सदस्य केदार हाजरा ने कहा शायद ये लिक्विड दवाई किसानों के हित के लिए कीटनाशक दवा होगा । यह कृषि या नरेगा विभाग का है लेकिन दुर्भाग्य है यह किसानों के बीच वितरण न करके इसे झाडियों में फेंक दिया गया । उन्होने विभाग से इस पर जांच कर कारवाई की मांग की है । कहा दोषी पर कारवाई नहीं हुई तो आगामी जिला परिषद की बैठक में पदाधिकायो के समक्ष इस मामले को वे गंभीरता से उठायेगें । साथ ही उच्च स्तरीय जांच की मांग करेगें । हालांकी झाडियों में इस तरह की दवाई लिक्विड फेकने का मामला एक बहुत बडी सवाल है आखिर किसने फेंका यह तो जांच के बाद ही मामले की खुलासा हो सकता है ।