संवाददाता तुषार शुक्ला
गोला खीरी / अर्कवंशी सेवा समिति गोला खीरी की और से सिंगर वीरू सिंह अर्कवंशी निवासी स्यापारा ,ममरी ,खीरी के निवासी हैं उन्होंने अभी हाल ही में अर्कवंशी समाज पर गाना गाया है उनका हौसला बढ़ाने के लिए अर्कवंशी सेवा समिति के संस्थापक बबलू सिंह अर्कवंशी उनके सेवा समिति के सदस्य रिंकू अर्कवंशी ने एक स्मृति चिन्ह देकर हौसला बढ़ाया साथ ही में अर्कवंशी सेवा समिति ने संकल्प लिया कि वीरू अर्कवंशी की हर समय मदद करने के लिए हमेशा सेवा समिति तत्पर रहेगी, वीरू अर्कवंशी के माता-पिता के साथ में उनका पूरा परिवार और सेवा समिति के सह संस्थापक राजेश सिंह अर्कवंशी उर्फ पिंटू सिंह अर्कवंशी ,सदस्य रामजी अर्कवंशी, राजकुमार अर्कवंशी ,अनूप राठोर महेंद्र अर्कवंशी कमलेश अर्कवंशी खुशीराम अर्कवंशी चमन अर्कवंशी आदि लोग मौजूद रहे