भुली। भुली बी ब्लॉक दुर्गा मंदिर परिसर में 25 दिसंबर को भुली नागरिक मंच की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। भुली नागरिक मंच के अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने बताया कि 25 दिसंबर को रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है। 11 बजे से 3 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित रहेगा। मरीजों को रक्त की कमी से जूझना न पड़े इसके लिए भुली नागरिक मंच की ओर से प्रयास किया जा रहा है।रक्तदान शिविर में संतोष सिंह, मोना कुमार, संजय चौधरी, मोहम्मद सलाउद्दीन, प्रयाग रविदास, नीरज शर्मा, रवि पासवान, बिकास कुमार, स्मसाद अंसारी, सुभाष कुमार, निर्भय सिंह, दीपक कुमार, विजय पासवान, अरबिंद कुमार, अखिलेश पासवान, मनोज पंडित का महतवर्ण योगदान है।
Categories: