विद्या निकेतन में भव्य शैक्षणिक प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

संवादाता तुषार शुक्ला

गोला गोकर्ण नाथ – खीरी दिन बुधवार को स्थानीय विद्यालय विo कुo स्माo सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज में विद्यार्थियों के द्वारा बहुत ही ज्ञानवर्धक और आधुनिक तकनीक से समाहित शैक्षणिक प्रदर्शनी का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमे अतिथिजन , अभिभावक एवं छात्र / छात्रायें उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का प्रारम्भ आज के मुख्य अतिथि गोला तहसील के उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया । छात्राओं द्वारा अतिथिजनों का तिलक एवं बैच लगाया गया । पुनः अतिथिजनों ने माँ सरस्वती के चित्र का अनावरण पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन कार्य संपन्न किया । तत्पश्चात अतिथिजनों ने छात्र/ छात्राओं के द्वार बनाये गए विज्ञान के क्रियात्मक एवं साहित्यिक मॉडलों का विधिवत अवलोकन किया गया
तथा उनकी भूरि- भूरि प्रशंसा की । मॉडलों में धरती बचाओं , पर्यावरण , तकनीक ,सड़क सुरक्षा , जल संचयन एवं सौर ऊर्जा के व्यापक उपयोग सम्बन्धी क्रियात्मक मॉडलों की सहाहना की ।

शैक्षणिक प्रदर्शनी में सांसद रवि प्रकाश वर्मा , सुरजनलाल वर्मा , सत्य नारायण वर्मा , डॉ रविशंकर वर्मा , डॉ वेद प्रकाश अग्निहोत्री , दुर्गा प्रसाद मिश्र , सभासद हरि ओम वर्मा , प्राचार्य गाँधी स्मारक विद्यालय डॉ सौरभ दीक्षित , कृषक समाज इण्टर कॉलेज के प्राचार्य डॉ लखपति राम वर्मा , दीपक हालन , नारायण लाल वर्मा एवं सम्मानित दैनिक समाचार पत्रों के पत्रकार गणो का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।छात्र /छात्राओं द्वारा बनाये गए मॉडलों के क्रम में साकेत दीक्षित , अनुराग , आस्था पटेल , आयुष पटेल , दिव्या , अपर्णा पटेल , दीक्षा , रक्तिमा गुप्ता , वंशिका शुक्ल , आकांक्षा , वंशिका एवं अंश के द्वारा बनायें गए क्रियाशील मॉडल व चार्ट की विशेष प्रशंसा की गई । इसके पश्चात क्षेत्राधिकारी ने अपने उद्बोधन में छात्र/ छात्राओं के प्रयास की प्रशंसा करते हुये उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया । इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुये उपजिलाधिकारी ने छात्र/ छात्राओं के सार्थक प्रयास की सराहना की व शिक्षक/ शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन को भी सराहा । उपजिलाधिकारी ने प्रथम स्थान पर तनु सिंह चौहान कक्षा 9 के द्वारा पर्यवरणीय समस्यायें एवं उनके समाधान तथा द्वितीय स्थान पर शिवांशु कश्यप कक्षा 11 के द्वारा कीमो कूलिंग फ्रिज का चयन कर तत्काल पुरुस्कृत किया ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य महेंद्र कुमार त्रिपाठी एवं बालिका विभाग की प्राचार्या श्रीमती मधु त्रिपाठी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया की अगले वर्षो में इससे सुधरा हुआ रूप प्रदर्शनी का आप सभी के सम्मुख छात्र छात्राओं एवं शिक्षक/शिक्षिकाओ के सहयोग से रखा जायेगा ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *