लाखों की लागत से निर्मित शौचालय एवं बास्केटबॉल कोर्ट को क्राफ्टमैन ऑटोमेशन कंपनी ने हरिहरपुर उमवि को किया समर्पित

बेमिसाल है सीएसआर से सरकारी विद्यालयों का विकास

गम्हरिया। शिक्षा ही समाज का दर्पण है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही बच्चे वैश्विक स्तर पर चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक स्तर को सुदृढ़ बनाने में शिक्षकों का सहयोग सर्वोपरि है। शिक्षा के साथ खेलकूद, संगीत, कला समेत सभी क्षेत्रों का ज्ञान बच्चों में जरूरी है। उत्क्रमित मवि हरिहरपुर में क्राफ्टमैन ऑटोमेशन कंपनी एवं विद्यालय प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अंबुजा राज लक्ष्मी ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचना की कमी एवं विषम परिस्थितियों के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे बेमिसाल प्रतिभा के धनी होते हैं। सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन में कंपनी के प्रयासों की सराहना करते हुए आरईओ ने विद्यालय के विकास में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि सीएसआर से सरकारी विद्यालयों के विकास का प्रयास बेमिसाल है। इस अवसर पर कंपनी की ओर से सीएसआर के तहत नवनिर्मित शौचालय एवं बास्केटबॉल कोर्ट को मुख्य अतिथि ने उदघाटन करते हुए विद्यालय प्रबंधन को समर्पित किया। इससे पूर्व गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों के साथ अभिभावकों का दायित्व सर्वोपरि है। वर्तमान परिवेश में अपने बच्चों की गतिविधियों पर अभिभावकों को नजर रखना जरूरी है। कहा कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं। प्रतिभा सम्पन्न बच्चों के भविष्य संवारने की जिम्मेवारी हम सभी को लेने की जरूरत है। इस अवसर पर क्राफ्टमैन के वाइस प्रेसिडेंट वी एल गंगरास ने कहा कि सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक विद्यालयों में बाउंड्री वाल, टॉयलेट, क्लास रूम, लाइब्रेरी समेत कई योजनाओं का कार्यान्वयन की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कंपनी का प्रयास सर्फ उत्पादन नहीं, बल्कि स्वच्छ और शिक्षित समाज का निर्माण भी करना है। उन्होंने विद्यालय को डिजिटल के क्षेत्र में विकसित करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर बीइइओ सुब्रता महतो, पूर्व प्रमुख रामदास टुडू आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रतियोगिता में अव्वल बच्चों को शिक्षण सामग्री देकर मनोबल बढ़ाया गया। इस अवसर पर बच्चों की ओर नृत्य, संगीत एवं छऊ नाच की भव्य प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरेंद्र पाठक, चंद्र विजय प्रसाद, ममिता महतो, अम्बालिका नायक, अमरेश कुमार श्रीवास्तव, प्लांट हेड बी सुरेश, सीएसआर प्रबंधक संजय कुमार, इलेक महतो, रौशन कुमारी आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *