लोयाबाद/ रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी किशोरी दुसाध दो साल से ग्रेच्युटी के लिए बाबुओ के लिए चक्कर काट रहे हैं।किशोरी की माने तो उसकी बेटी की शादी दो बार टूट गयी,रकम समय पर मिल जाता तो,शादी टूटने बच जाती।मामले में मुख्यालय के डीपी सहित सम्बंधित अधिकारियों को पत्र भी लिखा गया,किशोरी निचितपुर कोलियरी में कार्यरत था, सन 2020 में रिटायर्ड हुआ,लेकिन उस समय ग्रेच्युटी की राषि भुगतान नही हो सका, कम्पनी में दर्ज अभिलेख में किशोरी के ड्यूटी 1986 से शुरू हुआ,लेकिन सिस्टम में करीब दस वर्ष कम बता रहा यह टेक्निकल फॉल्ट माना जारहा है।रिटायरमेंट में समय बाबुओ ने कहा कि सुधार कर एक सप्ताह में पेमेंट हो जायेगा,लेकिन किशोरी के रिटायर्ड के बाद बाबुओ ने उन्हें पहचानना बन्द कर दिया।वे आला अधिकारियों के चक्कर काटने लगें, इस बीच बेटी का रिश्ता आया,दो रिश्ता तो फाइनल होकर भी टूट गया।किशोरी कोल सचिव से भी मिलना चाहता था,लेकिन उन्हें मिलने नही दिया गया,अब किशोरी दुसाध ने कहा कि आत्महत्या के इलावे कोई चारा नही बचा है।किशोरी के मुताबिक उनका ग्रेच्युटी की रकम 13 लाख के करीब बनेगा,रिटायरमेंट के समय 7 लाख बताया गया।