धनबाद। धनबाद में जैसे जैसे ठंढ़ बढ़ रही गरीबों केलिए मुश्किलें खड़ा हो रहा है। ऐसे में नारी शक्ति जन सुविधा केन्द्र की केंद्रीय अध्यक्ष सह भावी मेयर प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने जरूरत मंदो के बीच 120 कंबल का वितरण धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में किया।लक्ष्मी देवी ने वार्ड 28 के जिला परिषद कॉलोनी और वार्ड 32 के गोल बिल्डिंग के क्षेत्र में जरूरत मंदो के बीच कंबल वितरण किया।
मौके पर लक्ष्मी देवी ने बताया कि बढ़ते ठंढ़ को देखते हुए गरीब व असहाय लोगों को जरूरत के हिसाब से कंबल वितरण किया गया है। आगे भी सहयोग जारी रहेगा। जिला प्रशासन ऐसे जरूरत मंदो को ध्यान में रख कर कार्य करे । जिससे कि ठंढ़ से किसी को जान न गवाना पड़े।
मौके पर सुमित्रा देवी, लालती देवी, दिलीप सिन्हा, संदीप पासवान, पवन पासवान, रामचंद्र राम, मुकेश कुमार, शोभा देवी, पिंकी देवी आदि मौजूद थे।