बेरमो संवाददाता /राजेश मिश्रा
बेरमो- बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप के प्रांगण में श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ हेतु ध्वजारोहण एवं नगर भ्रमण का आयोजन भव्य रूप से किया गया यह नगर भ्रमण का आयोजन गाजे बाजे के साथ कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप के प्रांगण से शुरू होकर 4 नंबर कॉलोनी होते हुए कथारा चौक से शिव मंदिर होते हुए पुनः वापस दुर्गा मंडप आकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर भव्य रुप से ध्वजारोहण किया गया पूजा विधि का कार्य दुर्गा मंडप के पुजारी श्री गुप्तेश्वर पांडे ,रवि पांडे, एवं अश्वनी पांडे ,ने अपने मंत्रोच्चारण के साथ-साथ माहौल को भोर किया इस अवसर पर सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार, एस ओ वित्त राजेश कुमार, कथारा वॉशरी परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार ,जरंगडीह परियोजना के क्रमिक प्रबंधक एससी पासवान कथारा कोलियरी के क्रमिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, कोलियरी के सिविल अभियंता ज्ञान वर्धन लाल ,प्रबंधक आरके सिंह, अनीश कुमार, इसके अलावा महायज्ञ आयोजन समिति के अजय कुमार सिंह ,मथुरा सिंह यादव ,देवेंद्र यादव, रूपलाल यादव ,धनेश्वर यादव,संतोष सिन्हा, तपेश्वर चौहान, मुकेश गिरी ,राजेश पांडे,सुजीत मिश्रा, कमल कांत सिंह ,बच्चू राम, दीपक कुमार ,महेश्वर मांझी ,दुलीचंद नोनिया, तथा वार्ड सदस्य आशा देवी, गीता देवी संतोषी देवी, वीरेंद्र पांडे, तथा सैकड़ों की संख्या में भक्त जन एवं श्रद्धालु मौके पर उपस्थित थे