निचितपुर। निचितपुर के सती टांड़ में ईस्ट बसूरिया ओ पी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने जरूरत मंदो के बीच 30 कंबल का वितरण किया। सती टांड़ के आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में उपेंद्र कुमार ने बताया कि बढ़ते ठंढ़ को देखते हुए जरूरत मंदो, गरीब असहायों को 30 कंबल वितरण किया गया। आगे भी ऐसा कार्यक्रम चलता रहेगा।
मौके पर बौआ कला उत्तर पंचायत का पसंस शंकर रजक आदि मौजद थे।
Categories: