-खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन हेतु सतत रूप से प्रयास करते रहने की आवश्यकता होती है-प्रो. जावैद अशरफ़
गया। मगध विश्वविद्यालय, बोधगया द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज कबड्डी टूर्नामेंट-2022 (महिला वर्ग) में गौतम बुद्ध महिला कॉलेज को रनर्स ट्रॉफी प्राप्त हुई है। कॉलेज की जन संपर्क अधिकारी-सह-मीडिया प्रभारी डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि शनिवार को कॉलेज की छात्राएँ खेलकूद प्रभारी डॉ. पूजा राय तथा शिक्षकेतर कर्मी रौशन कुमार के संरक्षण में गया कॉलेज, गया गयी थीं, जहाँ छात्राओं की प्रतिभागिता काफी अच्छी रही। है शिल्पी, तान्या रैना, काजल नागवंशी, प्रीति, राधा, रागिनी, शिल्पा, नेहा, तेजस्विनी, सोनी, स्वाति तथा काजल ने अपनी तरफ से जीतने की पूरी कोशिश करते हुए कबड्डी टूर्नामेंट की रनर्स ट्रॉफी जीबीएम कॉलेज के नाम कर ली। प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. जावैद अशरफ़ ने छात्राओं की हौसलाअफ़जाई करते हुए कहा कि खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन हेतु सतत रूप से में प्रयास करते रहने की आवश्यकता होती है। उन्होंने छात्राओं को अनुशासन का पालन करते हुए सफलता हेतु अपने भीतर उत्साह का दीपक जलाये रखने का संदेश दिया। मौके पर उपस्थित बर्सर डॉ. सहदेव बाउरी ने भी छात्राओं को बधाइयाँ दीं।