सरायकेला :: जिला के तत्कालीन उपायुक्त नागेन्द्र प्रताप सिंह की पहल पर वर्ष 2006 में सरायकेला स्थित खरकाई नदी किनारे कुदरसाई डियर पार्क को प्रशासन द्वारा बनाने की कवायद शुरू हुई थी वर्षों बाद शहर में पार्क बनने पर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला पर ज्यादा दिनों तक खुशी रही नही और लगभग 16 वर्षों से पार्क बंद है फलस्वरूप पूरा क्षेत्र जंगल झाड़ियों में तब्दील हो गया था।स्थानीय लोगों की मांग पर वर्षो से बंद पड़े पार्क को वर्तमान में नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी के निर्देश पर दुरुस्त कराई जा रही है।पार्क को दुरुस्त करवाते हुए नपं उपाध्यक्ष चौधरी ने कहा की सर्द मौसम में पिकनिक व भ्रमण हेतु बाहर से आनेवाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसको ध्यान में रखते हुए पार्क की साफ सफाई आदि किया जा रहा है।साथ ही श्री चैधरी ने शहरवासियों के मनोरंजन हेतु उक्त पार्क को व्यवस्थित एवं सुसज्जित करने का प्रशासन से आग्रह किया है।साफ सफाई में नगर पंचायत के सिटी मैनेजर महेश जारीका प्रहलाद साहू दीपक मुखी रोहित साहू रत्नेश्वर पटनायक बब्बन कुमार समीर कुमार बजरंग महंती राजेश महतो वनमाली कुमार एवं सफाई कर्मी लगे हुए हैं।