झरिया : तालीम अदब इदारा रमजानपुर जामाडोबा में प्रतिभागियों के बीच मैथ्स, साइंस, जनरल नॉलेज, इस्लामिक नॉलेज, नात, किरात सहित अन्य विषयों पर राउंड वाइज सवाल पूछे गए। हदीस मोहल्ला आलमनगर जामाडोबा आदि जगहों से बच्चों ने लिया भाग बच्चो के साथ साथ बच्चे के अभिभावक भी मौजूद थे जवाब देने वाले बच्चो को दिनी किताब एवं बहुत सारे बचे को गिफ्ट भी दिया गया मौके पर बोलते हुए मुख्य रूप से उपस्थित बी0एन0आर शिमलाबहार के कारी अहमद राजा ने कहा कि इस तरह के आयोजन सेछात्र छात्राओं के बीच कंपटीशन की भावना जागृत होती है।कभी कभी सही मार्गदर्शन व प्रेरणा नहीं मिलने से बच्चे भटक जाते हैं। इसलिए जीवन में सही मंच, मार्गदर्शन और प्रेरणा अत्यंत जरूरी है। इमाम ताज हसन मिरानी ने कहा कि सफलता और असफलता सिक्के के दो पहलू हैं। असफलता के बावजूद भी मेहनत करने वाले एक दिन जरूर कामयाब होते हैं।डिगवाडीह के कारी मुमताज़ ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरूरत है उसे निखारने की। धनबाद के पूर्व माइनॉरिटी अध्यक्ष सह युथ इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष ज़ाहिर हुसैन ने कहा कि मदरसा द्वारा इस तरह का आयोजन एक सराहनीय कदम है। छात्र-छात्राएं कल के भविष्य हैं अगर उन्हें इस तरह का मंच प्रदान किया जाए तो आगे चलकर दीन व देश की सेवा के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप उपस्थित अल्हाज हाजी मो समसेर ,मो असलम, मुर्शिद अंसारी ,जमशेर आलम, शाहनवाज़ आलम आदि