लोयाबाद / बासदेवपुर से हवा चानक भराई के आड़ में लोहा तस्करी का मामला सामने आया है।करीब पांच टन लोहा शनिवार रात टपा दिया गया।जबकि हवा चानक के पास लोहे तस्करी की जानकारी बीसीसीएल प्रबन्धन और पुलिस को भी स्थानीय लोगो द्वारा दी गई थी,बावजूद रात में लोहा तस्करों ने चुनौती देते हुए,भारी मात्रा में लोहा तस्करी करते रहे।मामले में थाना प्रभारी विकास यादव का कहना है कि शनिवार शाम पुलिस वहाँ गई थी,बीसीसीएल गार्ड के जिम्मे लगाकर पुलिस लौट आयी,पुलिस के मुताबिक इस तस्करी का जवाबदेह बीसीसीएल है।बताया जाता है कि एकड़ा सेंट्रल स्टोर के विपरीत दिशा में हवा चानक है,उस चानक के भराई के लिए किसी ठेकेदार को टेंडर दिया गया है।इसी हवा चानक से बड़ा बड़ा गाटर और एंगल का लोहा निकाला जा रहा है।इसमें स्थानीय सगे दो भाई लिप्त है।