बेंगाबाद / बेंगाबाद भारत जोड़ो पदयात्रा के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम शनिवार को छोटकी खरगडीहा पहुंचे । पहुंचते ही कांग्रेस नेता मो. शमीम जैनुल अंसारी नरेश वर्मा मिनसर सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उन्हें गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हमारी जो अवस्था है और हमारा यहां लोकतंत्र है सब की आवाज जो सरकार हो केंद्र में हो चाहे प्रदेश में हो लेकिन हमारा आवाज कहीं न कहीं दबाई जा रही है जनता की आवाज पार्लियामेंट तक नहीं पहुंच पा रही है हमारा जो मुद्दा है वह जनता से जुड़ा हुआ है आज जो महंगाई है उस महंगाई की बात जब लोकसभा में उठाया जाता है उनकी ओर ध्यान न देकर भाजपा के लोग अनर्गल बयानबाजी करते हैं ।भाजपा को आड़े हाथों ले कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती नहीं है 2014 में महंगाई की बात कर रहे थे आज जब महंगाई की बात को रखते हैं तो 370 धारा की बात बोल कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं हम बीजेपी से पूछना चाहते हैं कश्मीर में जाकर कौन झारखंडी जमीन लेगी कौन जमीन खरीदेगा कहा कि यह यात्रा इसलिए जरूरी है, क्योंकि देश में नकारात्मक राजनीति की जा रही है और जनता से जुड़े असली मुद्दों पर चर्चा नहीं की जा रही है. यात्रा का उद्देश्य महंगाई, बेरोजगारी जैसे जनता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है. कांग्रेस का कहना है कि उसकी यह यात्रा राजनीतिक है. लेकिन, इसका मकसद सियासी लाभ लेना नहीं है, बल्कि देश को जोड़ना है. कांग्रेस ने राहुल गांधी समेत 118 ऐसे नेताओं का चुना है जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक पूरी यात्रा में उनके साथ चलेंगे. इन लोगों को भारत यात्री नाम दिया गया है।