हैरतअंगेज कारनामों से सुसज्जित मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का हुआ शानदार प्रदर्शन

गया।अफसर प्रशिक्षण अकादमी, गया एक प्रीमियम प्रशिक्षण संस्थान है जो भारतीय सेना के भविष्य के
सैन्य नायक को प्री-कमीशन सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करता है। अफसर प्रशिक्षण अकादमी, गया के
जेंटलमैन कैडेट्स द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण के उच्च मानकों और शारीरिक उत्कृष्टता को प्रदर्शित करते हुए,पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को राज्यवर्धन स्टेडियम में एक मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन को दर्शकों की एक बड़ी संख्या ने देखा,जिसमें पासिंग आउट कोर्स, उनके माता-पिता, गणमान्य व्यक्ति और स्कूली बच्चे शामिल थे। एक ओर जहाँ अभिभावक अपने बच्चे को इस रूप में देखकर स्वयं में गौरवान्वित महसूस किए। वहीं बच्चों ने भारत माता की रक्षा हेतु उद्धत इन वीर बहादुरों को हृदय से नमन किया एवं उनसे प्रेरणा ग्रहण की। लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंदर सिंह महल,अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, आर्मी ट्रेनिंग कमांड कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।अकादमी में प्रशिक्षण का उद्देश्य जेंटलमैन कैडेटों के बीच शारीरिक फिटनेस, साहसिक भावना,सामरिक कौशल के साथ एक स्वस्थ मस्तिष्क विकसित करना शामिल है। जो विषम परिस्थितियों का सामना अपने मजबूत संकल्प के साथ डटकर कर सकें।जेंटलमैन कैडेट्स द्वारा घुड़सवारी प्रदर्शन किया गया जिसमें टेंट पेगिंग, ट्रिक राइडिंग और शो जंपिंग शामिल थे, इसके बाद जेंटलमैन कैडेट्स ने अपनी जिमनास्टिक चपलता और कलाबाजी कौशल का शानदार प्रदर्शन किया गटका और मलखंभ टीम ने अपने असाधारण मार्शल आर्ट कौशल का प्रदर्शन करके दर्शकों को आश्चर्य चकित कर दिया। मोटर साईकिल डिस्प्ले, स्काई डाइविंग एवं मिलिट्री बैंड प्रदर्शन इस कार्यक्रम के अन्य मुख्य आकर्षण थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *