धनबाद / धनबाद में बढ़ते अपराध के कारनामों से पुरा देश वाकिफ हैं ।आये दिन चोरी डकैती हत्या रंगदारी आम बात हो ग्ई है । अंतरराष्ट्री भ्रष्टचार निरोध दिवस के मौके पर धनबाद बुद्दीजीवी लोगों के द्वारा गांधी सेवा सदन में गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष बैठ पर सत्याग्रह किया । सत्याग्रह की अगुआई कर रहे समाजसेवी बिजय झा ने बतलाया की पुरे जिले में अपराध बेलगाम है कुछ लोग खुद भी अपराध में संलिप्त हैं और अपराधियों को संरक्षण भी दे रहे हैं आज दिन सत्याग्रह के मध्यम से प्रशासन और जनता को जगाने का दिन है । ताकी अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो सके ।
Categories: