धनबाद। कोल इंडिया में 11 वे वेतन समझौता में देरी के कारण बीसीसीएल में श्रमिकों नर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। कोयला श्रमिक 11 वे वेतन समझौता को अविलंब पूरा किये जाने की मांग कर रहे हैं।
बीसीसीएल के गोधर एरिया 6 के 26 नंबर कोलियरी में शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले प्रबंधन कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया।
श्रमिक नेता राजेन्द्र सिंह ने कहा कि 11 वे वेतन समझौता में देरी से कोयला श्रमिको को नुकसान हो रहा है। कोल इंडिया कोयला श्रमिको की मांग को अविलंब पूरा करे।
संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सभी मोर्चा के श्रमिक भाग लिया।
Categories: