अनुपस्थित पदाधिकारियों को होगा शो कॉज
स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी रैबीज वेक्सीन कराएं उपलब्ध
गम्हरिया। प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की दूसरी बैठक में भी कई विभाग के अधिकारी नदारद रहे। बैठक से अनुपस्थित विभागों के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया गया। प्रखंड सभागार में सम्पन्न बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष छायाकांत गोराई ने उपस्थित अधिकारियों एवं सदस्यों को विकास में योगदान की सलाह दी। उन्होंने कहा कि 20 सूत्री की गरिमा को बरकरार रखने में कई विभागों के अधिकारी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। वे लगातार अनुपस्थित रह रहे हैं, जिससे विकास कार्य सीधी तौर पर बाधित हो रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि 20 सूत्री की बैठक में अधिकांश विभाग के अधिकारियों का अनुपस्थित होना यह दर्शाता है कि वे अपने दायित्व के प्रति लापरवाह हैं। बैठक में उनकी अनुपस्थिति से कई प्रमुख मुद्दे और जानकारी से वंचित होने के साथ समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। बैठक में जेएसएलपीएस के प्रतिनिधि ने बताया कि 15 सौ समूह क्षेत्र में कार्यरत है। किंतु उनकी ओर से प्रस्तुत आंकड़े से सदस्य असंतुष्ट रहे। उन्हें पूरी जानकारी के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों पर सवाल उठाया गया। सदस्यों ने आरोप लगाया कि एएनएम एवं नर्सें क्षेत्र में नहीं जाती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुत्ता काटने एवं सांप काटने के बाद ली जाने वाली सुई की आपूर्ति नहीं होने पर खेद जताया गया। प्रिजरवेशन के बावजूद सुई की व्यवस्था नहीं रहने से हो रही परेशानी पर ध्यान आकृष्ट कराया गया। एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध कराने का निर्देश एमओआईसी को दिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में 3 अथवा 6 माह में मेडिकल कैम्प लगाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया। बैठक में पीडीएस दुकानों में व्याप्त अनियमितता, खाद्यान्न उठाव में व्यापक हेराफेरी का मामला सामने आने पर एमओ को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। राशन लेने में लाभुकों के पंचिंग सिस्टम में हो रही परेशानी पर एक जांच कमेटी गठित करने का सुझाव दिया गया। बैठक में केसीसी लोन की समीक्षा की गयी। काफी संख्या में लाभुकों को लोन की स्वीकृति के बाद भी फण्ड नहीं मिलने की जांच का निर्देश दिया गया। बैठक में बच्चों के यूनिफार्म में आ रही परेशानी, मिड डे मील, शिक्षकों के बायो मैट्रिक अटेंडेंस आदि पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना, कृषि, पंचायत राज समेत कई विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर सीओ मनोज कुमार, बीडीओ मारुति मिंज, विधायक प्रतिनिधि सनत आचार्या, एमओआईसी डॉ. प्रमिला कुमारी, सीडीपीओ साधना चौधरी, जेएसएस दयानंद प्रसाद, एलईओ विमोला तिर्की, बीपीआरओ मनोज झा, प्रदीप बारीक, जगदीश महतो, मो. जुबेर, बिशु नायक, सुनीता मरांडी, बारेश्वर हेम्ब्रम, गौरीशंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे।
इन विभागों के अधिकारी थे अनुपस्थित
बैठक से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता, विद्युत विभाग, वन विभाग, पशुपालन, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, आरइओ, थाना प्रभारी आदित्यपुर, सरायकेला आदि अनुपस्थित थे।