नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर यूनियन बैंक के स्टाफ को जान से मारने की दी धमकी जांच में जुटी पुलिस

संवाददाता
चकाई जमुई
चुन्ना कुमार दुबे

विराजपुर स्थित यूनियन बैंक की शाखा में मंगलवार की रात्रि फिर से लाल रंग से लिखे धमकी भरे पोस्टर को चिपकाया गया पोस्टर के ऊपरी भाग में लाल सलाम जिंदाबाद लिखा हुआ है पोस्टर में बैंक के उप शाखा प्रबंधक अनीता नंदन पासवान को धमकी देते हुए लिखा है कि पासवान जी बैंक मैनेजर आपका औकात क्या है बैंक खोलने का अगर आप बैंक खुला तो आप कहीं भी रहिएगा आपको जान से मार देंगे विकास जी तो यहां से भाग गया और आप अपना औकात दिखाकर बैंक खोल दिया तो अब तुम्हारा नंबर है अब आपको पुलिस बच्चा कर दिख जैसे वाक्य लिखे गए हैं जबकि एक अन्य पोस्टर में लिखा है कि पहले बैंक का केसीसी लोन का कमीशन कौन लिया है 30 हजार करके बता तब जाकर बैंक खोलना नहीं तो पासवान जी अगर बैंक खुला तो आपको जान से मार देंगे बैंक तबतक बंद रहेगा जबतक 30 हजार का हिसाब नहीं देगा साथ ही उप शाखा प्रबंधक अनिता नंदन पासवान को मंगलवार की रात्रि एक धमकी भरा कॉल भी आया जिसमे एक व्यक्ति ने कहा कि तुम बैंक कैसे खोल दिया. अगर आगे से बैंक खोला तो तुमको छः इंच छोटा कर देंगे इधर पोस्टर चिपकाए जाने की सूचना मिलते ही प्रभारी थाना प्रभारी सोमरा मुंडा दलबल के साथ बिराजपुर पहुंचे एवं पोस्टर को जब्त कर थाने ले आए विदित हो कि पिछले माह 8 नवंबर को भी इसी तरह बैंककर्मियों को धमकी देते हुए नक्सली पोस्टर बैंक परिसर में चिपकाया गया था हालंकि पुलिस ने उक्त पोस्टर को नक्सली पोस्टर के बजाय किसी उचक्के द्वारा चिपकाया गया पोस्टर बताया था वहीं पिछली बार पोस्टर चिपकाए जाने के बाद बैंक 9 नवंबर से 27 नवंबर तक रहा था ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद चंद्रमडीह थाने में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद, यूनियन बैंक के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी अमरेंद्र कुमार एवं ग्रामीणों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई थी जिसमे अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सुरक्षा का भरोसा देने के बाद पुन बैंक को 28 नवंबर से खोला गया था ऐसे में अब पुनः पोस्टर चिपकाए जाने के बाद बैंक के खुलने पर ग्रहण लग गया है क्या कहते हैं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इधर पोस्टर चिपकाए जाने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिराजपुर पहुंचे एवं मामले की छनबीन की. वहीं इस संबंध में उन्होंने बताया कि नक्सलियों के नाम पर भय पैदा करने का प्रयास किसी असामाजिक तत्व द्वारा किया जा रहा है. पुलिस गहराई से मामले की छानबीन कर रही है जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *