गया।जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने सभी अंचलाधिकारीयों को निर्देश दिया है कि ज़िला पदाधिकारी के जनता दरबार में दाखिल खारिज, परिमार्जन, भू-लगान एवं अनिलाईन लगान सुधार संबंधी मामले अंचल स्तर से ससमय निष्पादित नहीं होने के कारण प्रायः शिकायत प्राप्त होत है।
जमीन से संबंधित मामलों का ससमय निष्पादन नहीं होने के कारण आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है एवं दूर-राज के इलाके से जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में उपस्थित होकर सामान्य मामले के लिए शिकायत आवेदन समर्पित करते है, जो अत्यंत ही खेदजनक विषय है। उन्होंने निर्देश दिया है कि सप्ताह के बुधधार एवं बृहस्पतिवार की स्वयं अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं सभी राजस्व कर्मचारी अपने आवंटित पंचायत से संबंधित आवेदनों का निष्पादन निर्धारित तिथि को कैम्प में उपस्थित रहकर आम जनता के लंबित कार्यों एवं जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेगे।
यह कैंप कल 7 दिसंबर एवं 8 दिसंबर और अगले सप्ताह 14 दिसंबर एवं 15 दिसंबर को सभी अंचल के पंचायत सरकार भवन तथा अंचल मुख्यालय में लगाया जाएगा।