बेरमो संवाददाता /राजेश मिश्रा
तमिलनाडु में आठ फसी युवतियों के घर वापसी के लिये लिखे पत्र
बेरमो.. झारखंड राज्य के समन्वय समिति के सदस्य एवं गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखकर तमिलनाडु में फंसे आठ युवतियों के घर वापसी के लिए पत्र लिखकर आग्रह किए श्री प्रसाद ने मुख्यमंत्री को बताया कि तमिलनाडु में स्थित है एक प्राइवेट गारमेंट्स लिमिटेड कंपनी में बोकारो जिले की आठ युवतियों फसी हुई है इन यु वतिया सिलाई कढ़ाई के कार्य के लिए उक्त कंपनी ले जाया गया थी लेकिन इनसे दूसरे काम कराए जा रहे हैं तथा इसके एवज में बहुत ही कम पैसा दिया जा रहा है यह बिटिया घर वापस आना चाहती है और इसके लिए अपने माता-पिता तथा अपने झारखंड सरकार से गुहार लगा रही है लेकिन कंपनी के द्वारा वापस नहीं भेजा जा रहा है श्री प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इन युवतियों के सकुशल घर वापसी कराने का पत्र लिखकर आग्रह किया है
बोकारो जिले के इन क्षेत्रों की युवतियां फँसी हुई है
- कुंती कुमारी, पिता मेघनाथ सिंह, पता :सोनपुरा (कसमार)
- बीनू कुमारी ,पिता सोनाराम करमाली, पता : (सराय बिंदा)
- रीना कुमारी, पिता, कुलदीप सिंह, पता :सोनपुरा (कसमार)
- बेबी कुमारी ,पिता, धनु लाल महतो ,पता :बेंन्डोटान्ड (कसमार)
- सविता कुमारी, पिता बिंदेश्वर महतो, पता: चैनपुर (कसमार)
- सीमा कुमारी, पिता प्रथम सिंह ,पता: तेतरियाडीह (जरीडीह)
- सुनीता कुमारी ,पिता बाबूलाल सिंह, पता: पोडाडीह (बलिडीह)
- धनश्री कुमारी, माता उर्मिला देवी, पता:टांड मोहनपुर( जैनामोड)