गया। गया के वैश्य समाज और हर समाज में लोकप्रिय समाज सेवी रोहित कुमार को परिणय सूत्र में बंधने पर गया के वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष सह गया शहर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह महिला विकास मंच के पूर्व बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष रणधीर केशरी और मगध प्रमंडल महिला विकास मंच संयोजीका ने दी बधाई दी है। और कहा कि भगवान विष्णु इनकी मनोकामना पूर्ण करे रोहित और पूजा की जोडी हर खुशी दे,इस अवसर पर परमित सिह बग्गा,चांद भाई प्रोपराइटर नाजो रैडीमेड, वार्ड पार्षद सह जिला समिति सदस्य नैयर अहमद खान, और रौनियार धर्मशाला गया के अध्यक्ष जगत किशोर,जैपी गुप्ता, अमिताभ गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासभा, अखिल भारतीय वैश्य महासभा, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सदस्य, पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य, पूर्व प्रेस काउंसिल सदस्य, महिला विकास मंच संयोजक सह पत्रकार धीरज गुप्ता, गोपाल गुप्ता,वार्ड पार्षद 13 के लोकप्रिय प्रत्याशी सोरभ कुमार, वार्ड पार्षद राहुल कुमार, संतोष छोटै,राहुल महाजन, रोहित कुमार गुप्ता युवा मंच, अरविंद आदित्य,आदी काफी संख्या में सभी पार्टियों के लोग ने रोहित और पूजा को दी बधाई।