संवाददाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी / पलिया कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी मझगई पुलिस द्वारा 4 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित /वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पलिया के नेतृत्व में आज पुलिस चौकी मझगई चौकी प्रभारी अजीत कुमार ने अपनी टीम के द्वारा 4 नफर वारंटी अभियुक्तों को 1,श्रीकेशन पुत्र छोटेलाल निवासी चमरौधा बड़ापतवारा थाना पलिया खीरी 2, रामसरन पुत्र ख्याली निवासी कोठिया थाना पलिया खीरी 3, सरवन पुत्र मूलचंद्र निवासी मझगई थाना पलिया खीरी 4, रामसमुझ पुत्र आशाराम निवासी बन्धुसरी थाना पलिया जनपद खीरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मझगई चौकी प्रभारी अजीत कुमार थाना पलिया जनपद खीरी , का0 नरेश कुमार, देवेंद्र सिसौदिया, सचिन कुमार, मंदीप कुमार, अमित यादव, सुभाष सोनी,मझगई चौकी थाना पलिया जनपद खीरी मौजूद रहे।