द ईस्टर्न रेलवे एम्पलाइज कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
का 69 ऑल इंडिया कोऑपरेटिव दिवस

बैंक के द्वारा बहुत जल्द एटीएम लगाने का व्यवस्था की जा रही है इस तहत रेल कर्मियों को आने वाले दिन में एक बड़ा उपलब्धि मिलने जा रही है

धनबाद, | द ईस्टर्न रेलवे एम्पलाइज कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड,धनबाद रेलवे स्टेशन के बगल स्थित ब्रांच
का 69 ऑल इंडिया कोऑपरेटिव दिवस को आज दिनांक 19 नवंबर 2022 को धनबाद कोऑपरेटिव बैंक द्वारा बहुत धूमधाम से मनाया गया।
पिछले 100 साल से रेल कर्मचारियों के यह बैंक हर वक्त रेल कर्मियों का सेवा देते आ रहा रहा है,हर साल की तरह14 नवंबर से 20 नवंबर तक यह बैंक का कॉपरेटिव दिवस मनाया जाता है,कार्यक्रम में उपस्थित बैंक का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर सौम‌‌न दत्ता,संजय कुमार एसएस,संजीव कुमार सीआरएस धनबाद,ईसीआरकेयू के प्रतिनिधि टीके साहू एके दा,नेताजी सुभाष,जेके साहू,डेलिगेट्स अर्जुन हसदा,उदय कुमार,के राम,अजय कुमार,नंदलाल कुम्हार, एसके गुप्ता,सुधीर कुमार,ब्राच मैनेजर शिल्पा कुमारी,यूडीसी विश्वास प्रसाद,सीआई कौशिक कुमार,और अन्य उपस्थित थे।
बोर्ड ऑफ डॉक्टर सौैमन दत्ता ने बताया कि 1 नवंबर से बैंक रेल कर्मियों को 6 लाख का लोन देना शुरू कर दिया है।
और जिनका कम पे स्केल अट्ठारह सौ पे ग्रेड है उनका नया नियम लागू किया गया बेसिक से 25 गुना लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
उनका लोन भी ₹600000 हो सकता है।
यह जानकारी ईसीआरकेयू के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने दी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *