गिरिडीह।ब्यूरो।रिंकू कुमार।
गिरिडीह | गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल, सीसीएल, गिरिडीह में एनसीसी एवं स्पोर्ट्स क्लब के बच्चों ने उपप्राचार्य तथा शिक्षकों के साथ गांधीजी एवं शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण भी किया गया l प्राचार्य भैया अभिनव कुमार ने बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती की शुभकामनाएं दी और कहां गांधीजी के विचार “सत्य ,अहिंसा “भारत की पहचान है वही शास्त्री जी की सादगी एवं उच्च विचार हमारी जीवन शैली । बच्चों ने भाषण के द्वारा इन महान विभूतियों के जीवन पर प्रकाश डाला और स्कूल कैंपस में सफाई अभियान चलाया । उपप्राचार्य श्री हरगोविंद तिवारी ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहां की राष्ट्रपिता गांधी जी ओर द्वितीय प्रधान मंत्री रहे शास्त्री जी ने अपनी संपूर्ण जीवन देश एवं समस्त समाज के लिए समर्पित किया । आज भी इन्ही के विचार व्यक्तिगत एवं विश्व कल्याणकारी है । आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल शिक्षक श्री स्वपन बनर्जी एवं एनसीसी इंचार्ज श्री सुभाष तिवारी की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ शिक्षक श्री विजय पाठक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ ।