10 सितंबर तक शत प्रतिशत वोटरों का आधार से कराएं सीडिंग
गम्हरिया। एसडीओ राम कृष्ण कुमार ने कहा कि सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं के वोटर आईडी को 10 सितंबर तक आधार से सीडिंग कराना आवश्यक है। इस कार्य में मतदाताओं को अपने स्तर से क्षेत्र के बीएलओ को सहयोग करने की जरूरत है। गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में दो चरणों में आदित्यपुर नगर निगम के सभी पार्षदों एवं बीएलओ की अलग अलग बैठक में प्रपत्र 6 बी के इस अभियान को निर्धारित अवधि तक पूरा करने की अपील की। पार्षदों को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर आधार से वोटर आईडी को सीडिंग कराना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए पार्षदों की सहभागिता आवश्यक है। पार्षदों को अपने अपने क्षेत्र के मतदाताओं से सम्पर्क कर इस महत्वपूर्ण कार्य को पूर्ण करने की अपील की गयी। कहा कि इस विशेष अभियान में प्रपत्र 6 बी के माध्यम से मौजूदा मतदाताओं की आधार संख्या एकत्रित की जा रही है। इसका उद्देश्य मतदाताओं की पहचान स्थापित करना, मतदाता सूचियों में प्रविष्टियों का प्रमाणीकरण, एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में एक ही व्यक्ति के नाम के पंजीकरण या एक से अधिक बार उसी निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकरण की पहचान कर सुदृढ करना है। मतदाताओं को भविष्य में बेहतर चुनावी सेवायें उपलब्ध कराना भी चुनाव आयोग का उद्देश्य है। दूसरे चरण की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ ने इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले बीएलओ को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि जिले में सरायकेला विधान सभा क्षेत्र तीसरे स्थान पर है। बीएलओ को हर हाल में 10 सितंबर तक शत प्रतिशत मतदाताओं का वोटर आईडी को आधार से सीडिंग कर लक्ष्य को हासिल करना है। इस अवसर पर जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, सीओ मनोज कुमार, बीडीओ मारुति मिंज, मनीष कुमार, सच्चिदानंद चौधरी आदि उपस्थित थे।