बीसीसीएल के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता समेत 8 जनरल मैनेजर सम्मानित

संवाददाता।असलम अंसारी|

धनबाद| कोल इंडिया के लिए गुरुवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि पूर्व में घोषणा की गई थी कि बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कोल कंपनियों को एवाडेड किया जाएगा, गुरुवार को दिल्ली में लीला पैलेस नई दिल्ली स्थित एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां मंझोले कंपनी के रूप में बीसीसीएल को कई अवार्ड से सम्मानित किया गया.मंच पर आसीन कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी कोल सेक्रेट्री अनिल कुमार जैन एवं कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे. कोयला मंत्री के हाथों से बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता को तीन बेस्टअवार्ड दिया गया, सेफ्टी, बेस्ट प्रोडक्शन और कॉल क्वालिटी के लिए उन्हें सम्मानित किया गया. साथ ही बीसीसीएल के 6 जनरल मैनेजर चितरंजन , एके सिंह, बस्ता कोला एरिया के जीएम सोमेन चटर्जी, पी. बी. एरिया के जीएम अरुण सिंह, मुनिडी के जी. एम. जितेंद्र सतवा महापात्रा को मोमेंटो एवं 500000 के प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया. घाटे में जा रहे बीसीसीएल को नई ऊर्जा देने में जुटे समीरान दत्ता बीसीसीएल के सीएमडी का मेहनत अब रंग लाने लगी है निश्चित तौर पर धनबाद वासियों के लिए खुशी की बात है बीसीसीएल ऐसी कंपनी है जो धनबाद का इकोनामिक माना जाता है.  बीसीसीएल के सीएमडी सम्मेलन दत्ता जबसे पदभार संभाले हैं निरंतर बीसीसीएल तरक्की की ओर अग्रसर है उनकी जितनी भी तारीफ किया जाए वह कम है उन्होंने धनबाद वासियों के लिए सीएसआर के तहत कई महत्वपूर्ण कदम उठाया है|

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *