मुहर्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बेंगाबाद प्रशासन ने निकाली फ्लैग मार्च

बे़गाबाद| मुहर्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सोमवार को अंचल अधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी और थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में बेंगाबाद थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया !फ्लैग मार्च में काफी संख्या में जवान शामिल थे फ्लैग मार्च में शामिल जवानों ने क्षेत्र के चपुआडीह डाक बंगला, महेशमुंडा, करणपुरा, सोनबाद छोटकीखरगडीहा पारडीह गैनरो, लुपी सहित विभिन्न मार्गो का परिभ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया !वहीं पूरी शांतिमय के साथ क्षेत्र में मुहर्रम मनाने की अपील की गई!इस मौके पर बेंगाबाद अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी ने कहा कि पूरी शांतिमय माहौल में मुहर्रम मनावें रूट चार्ट के अलावे कोई नई परंपरा ना डालें ! थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि आदेश की अवहेलना करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ! कहा कि मुहर्रम का त्यौहार शांति व सौहार्द वातावरण में मनावें! अगर कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करते हैं या किसी के साथ अपमानजनक व्यवहार करते हैं तो पुलिस को आवश्यक सूचना दें ! वही इस मौके पर चपुआडीह पंचायत के मुखिया मो शमीम मधवाडीह पंचायत के मुखिया मो. सिद्दीक अंसारी ने पुलिस प्रशासन की फ्लैग मार्च के कार्यों को सराहा !इस मौके पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार नितेश मेहरा ए.के पांडे मिथुन रजक विजय यादव सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस बल मौजूद थे!

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *