सीसीएल क्षेत्र में बिल्डिंग बनाने के नाम पर चल रहा है पैसों का खेल,इसको जल्द बंद करें सीसीएल के कर्मी- माले

गिरिडीह ब्यूरो ओम प्रकाश

गिरिडीह| सीसीएल के सिक्युरिटी गार्ड और अधिकारी नें बुलडोजर चलाकर ख़ातियानी घर को तोड़ा,गुड़िया देवी को घर से बेघर कर दिया है जब इस बात की महिला ने विरोध किया तो सीसीएल के अधिकारी और कर्मचारी औरत से किया अभद्र व्यवहार इस बात को सुनकर माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा सोमवार को घटना स्थल पर पहुँचे और तथ्यों की जाँच की सिन्हा ने कहा कि रंजीत यादव उनकी पत्नी और बच्चे पिछले कई दसक से इस घर मे रहते है,घर के सामने ही आंगन में अपने ख़ातियानी जमीन पर* निर्माण कर रहे थे, *सी सी एल के पास कोई कागजात नहीं है,एस डी ओ कोर्ट में सी सी एल ने कोई कागजात नहीं दिखा पाया,सी सी एल ने आर टी आई के जबाब में कहा है कि वह हमारा जमीन नहीं है फिर भी,उस क्षेत्र के एजेंट ने जो सीसीएल अधिकारियों को गलत जानकारी देकर घर में अकेली औरत पर हाथ उठाया है,बच्चे को बेघर किया है,उस एरिया के लूट करने वाले ने मुफ़्फ़सील थाना को भी बड़ा मुद्दा बताकर थाने से पुलिस गाड़ी बुलवाया और कार्यवाई के लिए बात की,जबकि *बगल वाले घर और आस पास के घर को टच नहीं किया,अर्थात बड़ा मुद्दा है,यह समझाकर जान बूझकर सी सी एल और वहाँ के स्थानीय पर अत्याचार करवाये,माले उग्र आन्दोल करेगा। सिन्हा ने कहा पी ओ आफिस में आवेदन दिया गया है,15 दिन के अंदर सारी विषयो को जांच कर दोषी पर कार्यवाई करने की मांग की गई,वरना 24 अगस्त को पी ओ ऑफिस का घेराव होगा,घेरा डालो के तर्ज पर। रंजीत यादव की पत्नी गुड़िया देवी के साथ अभद्र व्यवहार किया,मुफ़्फ़सील थाना,आरक्षी उपाध्यक्षक आदि को लिख कर दिया है,पी ओ ऑफिस में लिख कर दिया,जल्द किया जाएगा रहा है कार्यवाई।कहा कि गरीब के साथ अलग और अमीर के साथ अलग व्यवहार नहीं करें बिल्डिंग तोड़ना हो तो लिस्ट उपलब्ध हम कराएंगे,गरीब के घर पर बुलडोजर नहीं चलने देंगे, मुवावजा दे सी सी एल के कर्मचारी जिंन्होने तोड़वाया है,इस पूरे प्रकरण को मुनिया देवी ने सी सी एल को आवेदन दिया है। जबकि श्री सिन्हा के साथ
साथ में थे रंजीत यादव,कन्हैया सिंह,शिवा,गुड़िया देवी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *