सूर्य मंदिर में भाजपा ने होली मिलन समारोह धूम धाम से मनाया

0 Comments

सुनील बर्मन

धनबाद / कतरास। रविवार को बध विद्या विहंगम योग संस्थान के तत्वाधान में धनबाद संत समाज के द्वारा होली मिलन समारोह कतरास के सूर्य मंदिर के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।यह पर्व एकता का प्रतीक है तथा आपसी समन्वयता का प्रतीक है, यही तो जीने की कला है जो सद्गुरु प्रभु के सानिध्य हम सब गुरु भाई गुरु बहन और जिज्ञासु अपना जीवन में उतारते हैं,
इस होली मिलन समारोह में झारखंड प्रांत के उत्तरी क्षेत्र के अन्य मंत्री श्रीमान रवि गोसाई जी की उपस्थिति में समारोह को गरिमामाई बना दी श्री अखिलेश महतो बोकारो का भी सराहनीय योगदान रहा इस समारोह को सफल बनाने में श्रीमती सती केसरी का योगदान रहा, इस महान कार्य के मुख्य अतिथि बाघमारा विधानसभा के विधायक श्री ढुलू महतो जी के बड़े भाई सह विधायक प्रतिनिधि श्रीमान शत्रुघ्न महतो जी उपस्थित हुए इस कार्यक्रम में स्वर्वेद महा ग्रंथ एवं अंग वस्त्र देकर माननीय शत्रुघ्न महतो जी को सम्मानित किया गया माननीय विधायक प्रतिनिधि ने सभी गुरु भाइयों एवं बहनों को होली की अग्रिम बधाई दी एवं आने वाले समय में जब भी गुरु भाई एवं बहनों को जो भी जरूरत पड़े उसे लोकप्रिय विधायक जी से सहयोग कर मदद करने क्या वादा किए, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से, महेश पासवान, भरत शर्मा, कंचन चौरसिया, धर्मेंद्र गुप्ता, मुकेश झा, भूतपूर्व प्रधान संयोजक श्री रत्नेश सिंह जी, किशोरी गुप्ता, पिंटर शर्मा, आनंद यादव, उचित राम शर्मा, गणेश केसरी,मुकुंद राम गुप्ता, राजू जी, अशोक वर्मा, आशुतोष शेखर जी, ब्रह्मदेव सिंह , सभी लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *