धनबाद। ईस्ट बसूरिया ओ पी क्षेत्र अंतर्गत पाता महुल के जंगल मे अवैध रूप से महुआ शराब निर्माण को लेकर ईस्ट बसूरिया ओ पी पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए अवैध शराब निर्माण को ध्वस्त करते हुए लगभग 80 लीटर महुआ शराब के साथ जावा महुआ को नष्ट किया। ईस्ट बसूरिया पुलिस ने अवैध रूप से शराब निर्माण में प्रयोग किये जाने वाले संसाधनों को तोड़ दिया। ईस्ट बसूरिया ओ पी प्रभारी शंकर कुमार विश्वकर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि पाता महुल के जंगल मे अवैध रूप से बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है। गुप्त सूचना पर शंकर कुमार विश्वकर्मा अपने दल बल के साथ छापा मारी की और पाता महुल के जंगल मे अवैध शराब निर्माण को ध्वस्त किया। पुलिस की कार्यवाई का भनक लगते ही अवैध शराब में लिप्त कारोबारी भागने में सफल रहे।