कांड्रा से विदिशा मिश्रा की रिपोर्ट
बकरी चोरी करने के जुर्म में जाकिर हुसैन उर्फ मोनू को पूर्व में ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था परंतु उसका साथी धातकीडीह बिस्टुपुर निवासी मोहम्मद कमला उद्दीन भागने में सफल हो गया था .
आज कांड्रा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए छापेमारी दल का गठन किया और जमशेदपुर गए.
बिष्टुपुर थाना के सहयोग से मोहम्मद कमला उद्दीन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने बताया कि 23 अगस्त 2021 को कमला उद्दीन व जाकिर हुसैन ने बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें जाकिर हुसैन की गिरफ्तारी कर ली गई थी पर कमलाउद्दीन फरार हो गया था जिसे आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
छापेमारी में पु0नी सह थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो पु0अ0नी चंदन कुमार,स0अ0नी0 राजीव कुमार, हवलदार लखन बानरा, आरक्षी अभिषेक कुमार, चालक आरक्षी रविंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे.