संवाददाता| चुन्ना कुमार दुबे|
जमुई | बिहार| वार्षिक पैनल कमेटी ने बरहट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में न केवल प्रदान की जा रही शिक्षा के बारे में गहराई से जांच की बल्कि विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों को मिलने वाले भोजन तक का भी अवलोकन किया वार्षिक पैनल कमेटी में नवोदय विद्यालय समिति पटना संभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत पांडे जवाहर नवोदय विद्यालय लखीसराय के प्रधानाचार्या रविशंकर प्रसाद जवाहर नवोदय विद्यालय खगड़िया के प्रधानाचार्य ओ. पी. कुमार एवं ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा शामिल थे टीम में शामिल सदस्यों ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय के अभिलेख रजिस्टर आयोजित किए गए कार्यक्रम उन पर आए खर्च के अलावा शिक्षा के बारे में भी जानकारी ली सदस्यों ने विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों से बातचीत की ओर विद्यालय में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली इसके अलावा सदस्यों ने अभिभावकों की कमेटी के सदस्यों से भी बातचीत की और आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा विद्यार्थियों से टीम के सदस्यों ने यह भी जानकारी ली कि किस अध्यापक की पढ़ाई से वह संतुष्ट हैं और किस अध्यापक द्वारा उनको सही ढंग से शिक्षा नहीं दी जाती है टीम के सदस्यों ने भोजनालय में खाने का निरीक्षण किया तथा दिए जा रहे भोजन भोजन सारणी इस्तेमाल किए जा रहे खाद्य पदार्थों के बारे में हेडकुक से जानकारी ली सदस्यों ने भोजनालय में बने खाने का स्वाद भी चखा सभी सदस्यों ने बारी बारी से पुस्तकालय प्रयोगशाला रसोई घर मेडिकल रूम स्टाफ रूम कार्यालय नव नामांकित विद्यार्थी दूसरे राज्य से आए बच्चे आदि की जानकारी ली और व्यवस्था पर संतोष जताया सदस्यों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य सी. के. ठाकुर और स्टाफ सदस्यों से भी मुलाकात की और वांछित जानकारी ली उधर पैनल कमिटी के सदस्य सह ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने +2 वर्ग के दो खंड वर्ग 07 के दो खंड और वर्ग 08 के एक खंड का विशेष तौर पर निरीक्षण किया और पठन पाठन के साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने +2 वर्ग के बच्चों को वर्ग कक्ष में मेडिटेशन कराया और उनका क्षमतावर्धन किया इधर जेएनवी के प्राचार्य सी. के. ठाकुर ने पैनल कमिटी के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके प्रति सौजन्यता प्रकट की