आपसी भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाने के संकल्प के साथ शांति समिति की बैठक

संवाददाता। असलम अंसारी।

धनबाद|पुटकी। भाहाबान्ध ओपी परिसर में मुहर्रम को लेकर सम्पन्न शांति समिति के बैठक में आपसी भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाने का संकल्प ब्यक्त किया गया ।

  ओपी प्रभारी राजीव कुमार तुरी की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में शांति समिति के सदस्यगण, गणमान्य व जनप्रतिनिधि उपस्थित थेँ ।

 बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एकस्वर से साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रखते हुए आपसी भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाने एवं अमन चैन में खलल डालने वाले लोगों से सतर्क रहने का निर्णय लिया गया ।

 ओपी प्रभारी राजीव कुमार तुरी सभी लोगों से मुहर्रम शांतिपूर्ण मनाने एवं विधि ब्यवस्था दुरुस्त रखने में सहयोग की अपील करते हुए हर प्रकार की मद्त का भरोसा दिया ।

 मौके पर प्रभारी राजीव कुमार तुरी, रामविलास राम, मो आजाद, जेठू महतो, रामदेव महतो, निरंजन महतो, अशोक मौर्या, जैरुन बीबी, रामजी गोप,सुरेंद्र राम,गुड्डू खान, राकेश गुप्ता, श्यामल राहा महेश यादव, मो शब्बीर आदि लोग उपस्थित थेँ ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *