संवाददाता| चुन्ना कुमार दुबे|
चकाई| जमुई| चकाई थाना क्षेत्र के चकाई देवघर मुख्य मार्ग स्थित पंचमुखी चौक के समीप घर से अज्ञात चोरों ने खिड़की का ग्रिल काटकर तीन हजार रुपए की चोरी कर ली इस संबंध में गृह स्वामी शिक्षक जयकृष्ण झा ने बताया कि गुरुवार की रात में अज्ञात चोरों द्वारा मेरे घर के खिड़की का ग्रिल काटकर अंदर प्रवेश कर गए उसके बाद घर में रखे कपड़े से भरा दो बैग निकाल लिया उसके बाद बैग में रखे ₹3000 नगद निकाल कर बैग को घर के समीप कुछ दूरी पर खेत में फेंक दिया जब शुक्रवार सुबह उठे तो इसकी जानकारी हम लोगों को मिली वही शिक्षक द्वारा इसकी लिखित आवेदन देकर चकाई थाने में शिकायत की गई है।वहीं शिकायत पर चकाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की|
Categories: