ब्यूरो रिंकू कुमार
गिरिडीह| विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने अजीडीह से उदनाबाद होते हुए बरहागढ़ी पुल तक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया । यह सड़क लगभग साढ़े 4 करोड़ की लागत से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाया जाएगा । विधायक ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वांचल में उदनाबाद पंचायत इन के सबसे नजदीक है। बहुत जल्द दुखियामठ की कायाकल्प समेत कई और योजनाएं धरातल पर एक-एक करके उतरेगी ।
Categories: