गिरिडीह| बालिका उच्च विद्यालय पचंबा गिरिडीह में बीती रात चोरों ने पानी सप्लाई के दो मोटर जेट पंप को चोरों ने चोरी कर लिया। स्कूल संचालक ने बताया कि शनिवार को स्कूल में प्रोग्राम रखा गया था। प्रोग्राम के बाद स्कूल बंद किया गया। रविवार को चोरों ने स्कूल बंद का फायदा उठाकर स्कूल प्रांगण में चोरी को अंजाम दिया है। मोटर चोरी हो जाने से स्कूल में पानी सप्लाई बिल्कुल बंद हो गया। जिससे पीने व अन्य कार्य के लिए शिक्षक एवं विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रिंसिपल शमा परवीन ने बताया इस बात की जानकारी पचंबा थाना में आवेदन देकर दे दी गई है। साथ ही प्रबंधक को भी जानकारी दे दी गई है। पुलिस प्रशासन से आग्रह किया गया जल्द से जल्द करवाई करते हुए चोरों को पकड़ा जाए। प्रिंसिपल ने विभाग से दूसरा मोटर लगाने की मांग की है। ताकि स्कूल की बच्चियों को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े।