धनबाद।झरिया।असलमअंसारी| भौरा भगत सिंह पार्क में शहीद स्थल पर कामरेड सारंगधर पासवान के निधन पर एक मिनट मौन रखा गया तथा उपस्थित साथी उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए नारा लगाए सारंगधर पासवान ,हम तुम्हें नहीं भूलेंगे, दलितों का नेता सारंगधर पासवान अमर रहे आदि नारों लगे।
अंत में बैठक कर दलित शोषण मुक्ति मंच भंवरा के लिए चार साथियों कन्वेंनर बनाया गया जिसकी जिम्मेदारी है की भौरा में दलित शोषण मुक्ति मंच को गठन करना तथा सम्मेलन कर एक कमिटी का निर्माण करने का फैसला लिया गया।
श्रद्धांजलि सभा और बैठक में विश्वनाथ गोस्वामी, नरेश पासवान, दुकालू दास बीपी, जंग बहादुर जस वाला, रवि पासवान, गणेश खटीक, जन किशोर ठाकुर, सूरज रजक ,किशोरी पासवान ,चाइना देवी, उषा देवी,सुन्दरता देवी
दलित शोषण मुक्ति मंच के झारखंड के प्रभारी शिवबालक पासवान ने उनके बारे में विस्तार से चर्चा की और अपने संबोधन में कहा कि दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य अध्यक्ष कामरेड सारंगधर पासवान का
दिनांक 9 जुलाई 2022 को रात्रि के लगभग 10:00 बजे लंबी बीमारी के कारण उनके paitrak जिले भागलपुर में हो गया इनके निधन से दलित आंदोलन का काफी गहरा झटका लगा है।