संवाददाता|शयामानंद सिह| भागलपुर| टीएमबीयू में अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए साक्षात्कार का शेड्यूल जारी करने की मांग को लेकर 14वां दिन भी संघर्षशील अतिथि शिक्षक संघ द्वारा धरना जारी रहा। संघ के डाॅ सौरभ झा ने बताया कि जब तक गेस्ट फैकेल्टी का इंटरव्यू का शेड्यूल जारी नहीं किया जाएगा, तब तक धरना जारी रहेगा। वहीं अतिथि शिक्षक अभ्यर्थियों की मांगों का समर्थन करने समाजसेवी बिजय कुमार यादव धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मांगों को जायज बताते हुए कहा कि 6 जून से अतिथि शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना जारी है, बावजूद इसके विश्वविद्यालय का कोई भी पदाधिकारी धरना पर बैठे शिक्षकों से मिलने तक नहीं आया। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। 1 जुलाई से कॉलेजों एवं पीजी विभागों में कक्षाएं शुरू होने वाली है। ऐसे में शिक्षकों की कमी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को अविलंब अतिथि शिक्षकों का साक्षात्कार शेड्यूल जारी कर, उन्हें बहाल करना चाहिए। बिजय यादव ने कहा कि स्थायी कुलपति नहीं रहने की वजह से टीएमबीयू सूबे के बाकी विश्वविद्यालय से पिछड़ रहा है। अधिवक्ता सुनील कुमार ने भी धरना को अपना समर्थन दिया। मौके पर डाॅ कपिल देव मंडल, डाॅ रोहित मिश्र, डाॅ वसी हैदर, डाॅ मनोहर यादव, डाॅ आलोक वर्धन, डाॅ अनंत कुमार दास, डाॅ विश्वनाथ, डाॅ विनय कुमार, डाॅ धर्मेंद्र कुमार, डाॅ उत्तम पासवान आदि उपस्थित थे।
Categories: