गम्हरिया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर क्षेत्र में योगासनों की धूम मची रही। प्रखंड मुख्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक राम कुमार मिश्रा ने योग से निरोग रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान भागदौड़ की जिंदगी में योग का महत्व बढ़ गया है। कार्यक्रम में 20 सूत्री अध्यक्ष छायाकांत गोराई ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सीओ मनोज कुमार, बीडीओ मारुति मिंज, मनोज कुमार झा, डॉ. यतीन्द्र, विनय सिंह, विमोला तिर्की, योग प्रशिक्षक चंदेश्वरी यादव, डॉ. जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
Categories: